दिल्ली के 9 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके
AIIMS के डॉक्टर दंपति को कोरोना,दिल्ली के 9 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित

 


नई दिल्ली।देशभर में अबतक 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।इस बीच AIIMS के डॉक्टर दंपति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने की बड़ी खबर आई है । इसके साथ ही अब तक दिल्ली के 9 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
      AIIMS के डॉक्टर दंपति में पति की रिपोर्ट सुबह आई थी और पत्नी की रिपोर्ट शाम में आई है। महिला डॉक्टर 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही अब तक दिल्ली के 9 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।बुधवार को भी सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है। वहीं, जैवरसायन विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में तृतीय वर्ष की छात्रा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह हाल ही में विदेश यात्रा पर गयी थीं। दोनों में कोविड-19 के लक्षण दिखे और उनकी जांच रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आयी है। दोनों का सफदरजंग के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है। वहीं, दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर और कैंसर सेंटर का एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया था।