54 लोगों को 20 किमी दूर किया क्वारैंटाइन


पहली बार जब इस व्यक्ति में संक्रमण का पता चला, तब विभाग यहां सर्वे करने पहुंचा। इसमें प्राइमरी कॉन्टेक्ट (मरीज के सीधे संपर्क में आए) और सेकंडरी कॉन्टेक्ट वालों (जो कभी-कभार मिले) की सूची बनाई गई। जब इनके परिवार के पुरुष में संक्रमण मिला तो विभाग ने उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली और बाकी को क्वारैंटाइन किया। इन 54 लोगों को 20 किमी दूर असरावद खुर्द में रखा था। भागने वाले इस मरीज के दो पते मिले हैं, एक तंजीम नगर का और दूसरा कोयला बाखल का। अब स्वास्थ्य विभाग यह पता कर रहा है कि तब रातभर ये कहां-कहां गया और किनसे मिला।
संदिग्ध महिला की मौत, रिपोर्ट का इंतजार 
15 दिन से बीमार लाल गली निवासी एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरोना की शंका में उनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। एहतियातन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बिना पीएम के शव परिजन को सौंप दिया।
मरकज में गए इंदौर के दोनों लोगों के पते गलत निकले
तब्लीगी मरकज में इंदौर के 2 लोगों के शामिल होने की सूचना मिलने के बाद इनकी तलाश की जा रही है। दिल्ली से इनके नाम, पते प्रशासन को भेजे गए थे। जब इन पतों पर टीम पहुंची तो इनमें से कोई नहीं मिला। बुरहानपुर के 5 लोग भी थे, जिनमें से 4 मिल गए।